पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाएं पोलियो की दवा
ग्वालियर:- पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। 7 अप्रैल को सभी वार्डों, ग्रामों, मजरे-टोलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सभी शासकीय अस्पतालों में दवा पिलाई जायेगी। अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इस अभियान में जिले के 3 लाख 75 हजार 240 बच्चे चिन्हित किए गए हैं और जिले में 2 हजार 345 पोलियो बूथ बनाए गए हैं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि अभियान में लगाए गए अधिकारी-कर्मचारी यदि लापरवाही से काम करेंगे तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी। किसी भी बूथ पर 80 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्ति नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा है सभी बीएमओ अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर भ्रमण करें। उन्होंने कहा है कि ब्लॉक स्तर पर भी अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की जाए। अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर पर अभियान की मॉनीटरिंग करें।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव व आशा संयुक्त रूप से काम करें। जिन पंचायतों में जिस बूथ पर कम बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। उन पंचायतों की जानकारी दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री मृदुल सक्सेना ने आमजन से अपील की है कि अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर बच्चों को दवा पिलवाएं और पोलियो की बीमारी से सुरक्षित रखें।