कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा

ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी भी प्रकार का हिंसात्मक वातावरण निर्मित न हो। किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी फील्ड विजिट करेंगे। सभी लॉ एण्ड ऑर्डर के प्रति सतर्क रहें।
सोमवार को पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री अनूप सिंह, श्री रिंकेश वैश्य, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजन से सहयोग की अपेक्षा की है। कोई भी नियमों एवं कानूनों का उल्लंघन न करे। सोशल मीडिया पर भी किसी भी भ्रामक पोस्ट को फारवर्ड न करें। किसी भी स्त्रोत से जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दें। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी समय पर अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुँच जाएं। सभी के पास अपने आईकार्ड होना चाहिए।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि अधिक संख्या में लोग दुकानों आदि पर एकत्रित न हों। सभी सीसीटीव्ही प्वॉइंट्स पर भी बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में निरीक्षण करें। छात्रावासों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग मौजूद न रहें। किसी भी जगह असमाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर तुरंत अवगत कराएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )