a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलअजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-२०१९ का शुभारंभ

अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-२०१९ का शुभारंभ

अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-२०१९ का शुभारंभ

ग्वालियर:- फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फॉर इंडिया के संयोजन एवं निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्ववधान में ०१ से ०३ अप्रेल २०१९ तक ग्वालियर में आयोजित अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-२०१९ का शुुभारंभ जीवाजी विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में प्रातः ९ बजे से किया जाएगा। उदघाटन मैच मध्यप्रदेश एवं उत्तराखंड की दिव्यांग क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाएगा।
यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव संजय सिंह तोमर ने देते हुए बताया कि निःशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति, ग्वालियर, मध्यप्रदेश ;डच्च्ब्ब्।द्ध एवं फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ;च्ब्ब्।प्द्ध के तत्वाधान में आगामी दिनांक ०१ अप्रैल २०१९ से ०३ अप्रैल २०१९ तक (अजीत वाडेकर ट्रॉफी) सुपर फॉर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-२०१९ का आयोजन ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के प्रमुख ४ राज्यों की टीमें – उत्तर प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखण्ड एवं मेजबान मध्यप्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण पाठक उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट ऐसोशिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजय आहूजा करेगें। विशिष्ठ अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजकुमार अग्रवाल, जीवायएमसी क्लब के सचिव श्री रंजीत पंजवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहेगें।
उल्लेखनीय है कि आगामी ०२ अगस्त २०१९ से १७ अगस्त २०१९ तक प्रथम दिव्यांग क्रिकेट वल्र्ड कप इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा लंदन में आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम भाग लेगी। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए सभी प्रदेशों के खिलाडी जोर आजमाईश कर रहें, हैं, इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के दिव्यांग खिलाडियों को प्रोत्साहन स्वरुप अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के लिए ग्वालियर में सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आधार पर ही उक्त चारों प्रदेश के खिलाडियों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा।

इस प्रकार होगें मैच आयोजित
अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-२०१९ का शुुभारंभ मैच दिनांक १ अप्रेल २०१९ को मध्यप्रदेश एवं उत्तराखंड के बीच प्रातः ९ बजे से एवं दूसरा मैच उत्तर प्रदेश एवं विदर्भ के बीच दोपहर १.३० बजे से, दिनांक २ अप्रेल को पहला मैच मध्यप्रदेश एवं विदर्भ के बीच प्रातः ९ बजे से, दूसरा मैच उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के बीच दोपहर १.०० बजे से एवं दिनांक ३ अप्रेल को प्रथम मैच प्रातः ७ बजे से मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच, दूसरा मैच प्रातः १० बजे से उत्तर प्रदेश एवं विदर्भ के बीच एवं फायनल मैच प्रतियोगिता की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच दोपहर २ बजे से आयोजित होगा। दिनांक ३ अप्रेल को सांय ४ बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
दिव्यांग क्रिकेटर मनाएंगे अजीत वाडेकर का जन्मदिन
उल्लेखनीय है कि १ अप्रेल को दिव्यांग क्रिकेट के जनक, हमारे प्रेरणास्रोत, देश के महान क्रिकेटर, भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान, पदमश्री स्व. श्री अजीत वाडेकर जी का जन्मदिवस है। इस अवसर पर १ अप्रेल को दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों द्वारा श्री वाडेकर जी का जन्म दिवस केक काटकर मनाया जाएगा

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment