धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन
मुरैना:- धर्म व जाति के नाम पर वोट मांगने की किसी भी गतिविधि को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन माना जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लोकसभा निर्वाचन कार्य से जुडे रिटर्निंग ऑफीसर सहित सभी नोडल अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है।