मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 में सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। मतदान के प्रति जन जागृति लाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि (मतदाता जागरूकता अभियान) के तहत अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। यह बात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप गतिविधि के नोडल अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने मंगलवार को बाल भवन में आयोजित मीडिया कार्यशाला में कही।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित मीडिया कार्यशाला में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी, स्वीप समिति के सदस्य श्री राजीव सिंह एवं विभागीय अधिकारी और स्वीप गतिविधियों से जुड़े विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने कार्यशाला में बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु गतिविधियां जिले भर में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जा रहा है। श्री शिवम वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में 17 स्थानों पर कियोस्क तैयार किए जा रहे हैं। इन कियोस्क के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मतदाताओं को मतदान के संबंध में जानकारी दी जायेगी।
नोडल अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने यह भी बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शासकीय प्रयास के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और मीडिया साथियों का सहयोग भी लिया जा रहा है। आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान के लिए आवश्यक हुआ तो वॉलेन्टियर भी उपलब्ध कराया जायेगा।
कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। इस बात को हम सबको समझना होगा। इसके साथ ही हम लोकतंत्र का सम्मान करते हुए सभी लोग मतदान करें, इसके लिए जन जागृति का कार्य भी सभी के सहयोग से अपेक्षित है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन में सहयोग करना हम सबकी नैतिक जवाबदारी भी है। निर्वाचन का कार्य केवल शासकीय कार्य नहीं, बल्कि यह हम सबका दायित्व भी है कि हम लोकतंत्र के कार्य में सहयोग करें।