शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें:- संभागायुक्त
ग्वालियर:- ग्वालियर संभाग के नवागत संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने कहा है कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को विभागीय अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। संभाग में योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रत्येक सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित होगी।
संभागीय आयुक्त श्री चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संभाग स्तरीय अधिकारियों की मोतीमहल के मानसभागार में बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. भरत जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी, संभागीय उपायुक्त श्री विनोद भार्गव सहित संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक प्रति सोमवार को ही आयोजित होगी। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी ही उपस्थित रहें। अधीनस्थों को बैठक में न भेजें। अधिकारी बैठक में आने से पूर्व अपने-अपने विभाग की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति भी अद्यतन स्थिति साथ में लाएं। संभागीय आयुक्त श्री चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में एक विस्तृत टीप तैयार कर आगामी अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक के पूर्व प्रस्तुत करें।
संभागीय आयुक्त श्री चौधरी ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक टीएल बैठक में दो या तीन विभाग अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रजेण्टेशन भी प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रजेण्टेशन तैयार कर लें। अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक के साथ-साथ 4 – 5 विभागों को मिलाकर क्लस्टर तैयार किए जायेंगे। तैयार किए गए क्लस्टरों की बैठक भी पृथक से आयोजित की जाकर योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
संभागीय आयुक्त श्री चौधरी ने बैठक में स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी अभियान मोड में कार्य करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक के प्रारंभ में संभागीय आयुक्त श्री चौधरी ने सभी विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके विभाग की योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण सभी अधिकारी निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करें। शिकायतों का निराकरण संतोषप्रद भी होना चाहिए।