भोपाल नगर को हरा-भरा बनाने की कवायद
भोपाल:- भोपाल नगर को और भी हरा भरा बनाकर पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने, कचरा प्रबंधन, पार्कों का कायाकल्प और स्वच्छता जैसे कई कदम उठाए जायेंगे। संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज एक बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि 31 मई तक घरों से कचरा संग्रहण शत-प्रतिशत किया जाये। उन्होंने निर्माणाधीन भवनों की निष्प्रायोज्य सामग्री के संग्रहण के लिए नेटवर्क बनाने के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भी यूनिट लगाने के लिए कहा है। अभी नगर निगम का घरों से कचरा संग्रहण 70 प्रतिशत है। नगर निगम से कहा गया है कि नगर के लगभग 160 पार्कों की मैपिंग की जाए और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से हरा भरा बनाने के साथ ही राजधानी परियोजना के साथ मिलकर अन्य विकास कार्य कर कायाकल्प किया जाए। उन्होंने कम पेड़ पौधे वाले कोलार, होशंगाबाद रोड सहित अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण कराने के लिए कहा है।
बैठक में बताया गया कि सड़कों से धूल हटाने के लिए तीन आटोमेटिक मशीनें कार्य कर रहीं हैं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि अन्य सड़कों पर भी इन मशीनों का उपयोग किया जाए। पर्यावरण के लिए पॉलीथिन के उपयोग को बड़ा खतरा मानते हुए आयुक्त नगर निगम से कहा गया है कि वे होर्डिंग आदि लगाकर नागरिकों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील करें। निर्देश दिए गए हैं कि पॉलीथिन विक्रेताओं और उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही प्रारंभ की जाए। व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे भी सहयोग लिया जाएगा तथा 31 मई तक एमपी नगर, न्यू मार्केट और बैरागढ़ के बाजारों को पॉलीथिन मुक्त बनाया जायेगा।
बैठक में नगर में बने तीन वाहन पार्किंग परिसरों में ही वाहन पार्क करने के लिए चालकों को प्रोत्साहित करने और अवैध पार्किंग के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विद्यार्थियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों को साथ लेकर माल्स और बड़े बाजारों में पॉलीथिन उपयोग के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है।
बैठक में कलेक्टर डॉ.सुदाम खाड़े, डीआईजी श्री इरशाद वली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।