ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में आगे लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएं:- अनुराग चोधरी
ग्वालियर:- ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में आगे लाने के लिए शासकीय प्रयासों के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागृति लाने के कार्य को भी प्राथमिकता से किया जाए। स्वच्छता के कार्य में आम जनों की भागीदारी को बढ़ाया जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने रविवार को बाल भवन के सभाकक्ष में स्वच्छता अभियान की बैठक में यह बात कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, श्री नरोत्तम भार्गव, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी सहित निगम के अधिकारी और ईको ग्रीन कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में आगे लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएं। जो कार्य तत्काल पूर्ण किए जा सकते हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जो कार्य हाथ में लिए जाएं उन्हें समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागृति लाने हेतु निरंतर कार्य किए जाएं। इस कार्य में स्कूली छात्र-छात्राओं को जोड़ा जाए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने यह भी निर्देशित किया कि शहर के सभी मैरिज गार्डनों, होटलों और बड़े संस्थानों से कचरा गीला एवं सूखा अलग – अलग एकत्र हो, यह सुनिश्चित किया जाए। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को कचरे का निष्पादन करने के भी निर्देश दिए जाएं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पब्लिक टॉयलेट के आस-पास बोर्ड लगाए जाएं। इसके साथ ही शहर के सभी पब्लिक टॉयलेट प्रतिदिन साफ हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने ईको ग्रीन कंपनी द्वारा शहर में किए जा रहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि कंपनी अपने एग्रीमेंट के अनुसार सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। कंपनी द्वारा कचरे के निष्पादन के लिए जो संयंत्र स्थापित किया जाना है, उसका कार्य भी तत्परता से करें। इसके साथ ही कचरे से बिजली बनाने की प्रक्रिया को और तेजी के साथ करें। ताकि ग्वालियर में एकत्र हो रहे कचरे का सही ढंग से निष्पादन हो सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईको ग्रीन कंपनी के माध्यम से 30 से अधिक वार्डों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। शेष वार्डों से नगर निगम अपने स्तर पर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहा है। श्री माकिन ने बैठक में यह भी बताया कि ईको ग्रीन कंपनी के माध्यम से ग्वालियर सहित 16 नगर निगम एवं नगर पालिकाओं से कचरा कलेक्शन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत ग्वालियर में विभिन्न प्रकार से जन जागृति लाने हेतु भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
पॉलिथिन के लिए चलाएं अभियान
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा कि पॉलिथिन का उपयोग प्रतिबंधित कर देने के आदेश ही पर्याप्त नहीं है। पॉलिथिन का उपयोग न हो, इसके लिए निगम व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई करे। जिन प्रतिष्ठानों पर पॉलिथिन का उपयोग हो रहा है, उन पर पॉलिथिन की जब्ती के साथ ही दण्ड लगाने की कार्रवाई भी की जाए। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में बड़े प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।