सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध में केन्द्रीय जेल में मनेगा भाईदूज
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। केन्द्रीय जेल ग्वालियर में होली पर्व के दूसरे दिन भाईदूज की खुली मुलाकात में दूर-दराज की बहनें जेल परिसर में अपने भाईयों को टीका लगाने आती हैं। इस वर्ष भाई दूज पर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे।
जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल ग्वालियर ने बताया कि 22 मार्च को भाईदूज के दिन खुली मुलाकात पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। बहनें अपने भाईयों को टीका लगाकर भाईदूज मनायेंगीं। जेल के अंदर किसी भी प्रकार की कोई सामग्री नहीं जाने दी जायेगी। निर्वाचन के दृष्टिगत त्यौहार पर पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे।