डबरा एसडीएम ने बिलौआ में फर्जी रॉयल्टी काटने वालों पर की छापामार कार्रवाई

डबरा एसडीएम ने बिलौआ में फर्जी रॉयल्टी काटने वालों पर की छापामार कार्रवाई

ग्वालियर:- अवैध रूप से रॉयल्टी की चोरी कर शासन को नुकसान पहुँचाने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देश पर डबरा एसडीएम श्रीमती जयति सिंह ने पुलिस एवं माइनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में अवैध रॉयल्टी के कट्टे, रॉयल्टी पेपर तथा संसाधन जब्त करने की कार्रवाई की गई है।


डबरा एसडीएम श्रीमती जयति सिंह को जानकारी मिली कि बिलौआ में गंगा भोजनालय पर अवैध तरीके से रॉयल्टी, कट्टे तथा रसीदें तैयार कर शासन के राजस्व को हानि पहुँचाई जा रही है। उन्होंने पुलिस, राजस्व तथा माइनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की तथा अवैध रूप से रॉयल्टी, कट्टे तैयार करने तथा उनके उपकरणों को जब्त कर लिया है। प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


एसडीएम श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध एवं फर्जी रॉयल्टी काटकर शासन को करोड़ों रूपए का नुकसान करने का बड़ा मामला पकड़ में आया है। इन व्यापारियों द्वारा गलत रॉयल्टी, जीएसटी नम्बर तथा गलत टोकन नम्बर काटकर दतिया एवं मुरैना में गिट्टी सप्लाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी पर्चियां काटकर गिट्टी व्यापारी अवैध रूप से रॉयल्टी के माध्यम से सामग्री जिले के बाहर भेज रहे थे। पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )