ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

ग्वालियर:- जिला प्रशासन की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के पदभार ग्रहण करने के कुछ दिनों में अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाईयां प्रारंभ हो गई हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देश पर राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। डबरा में 12 मार्च की देर रात बिलौआ थाना क्षेत्र में चल रहे गिट्टी क्रेशरों से गिट्टी भरकर ग्वालियर की ओर जा रहे ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। इसमें 26 ओवरलोड डम्परों एवं ट्रकों को जब्त करके बिलौआ थाना परिसर में रखवाया गया है।


डबरा एसडीएम श्रीमती जयति सिंह के नेतृत्व में राजस्व एवं खनिज व पुलिस अमले के साथ ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। टीम जब मौके पर पहुँची तो टीम को देखकर चालक वाहनों को भगाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने वाहनों का पीछा करते हुए कुछ दूर जाकर वाहनों को पकड़ा और कार्रवाई में जब्त किए गए वाहनों को थाना परिसर में रखवा दिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )