पोस्टर,बैनर, फ्लेग्स हटाने की कार्रवाई शुरू

पोस्टर,बैनर, फ्लेग्स हटाने की कार्रवाई शुरू

भोपाल:-  लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने आदर्श आचरण संहिता के दृष्टिगत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। निर्वाचन की तिथियां घोषित होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खाडे ने अधिकारियों से कहा है कि अब आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का जिले में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इसी सिलसिले में नगर सहित जिले में अन्य स्थानों पर विभिन्न प्रचार प्रसार की सामग्रियों को तत्काल हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने आयुक्त्‍नगर निगम को 24 घंटे में संपत्ति विरूपण सहित अन्य कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. खाडे के निर्देशन पर आज बैरागढ़, कोलार सहित सम्पूर्ण भोपाल लोकसभा क्षेत्र में संपत्ति विरूपण के तहत पोस्टर बैनर हटाने का कार्य प्रारंभ हुआ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )