प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्वालियर की प्रगति एवं विकास के लिये संकल्पित है ।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्वालियर की प्रगति एवं विकास के लिये संकल्पित है ।

ग्वालियर:-  वार्ड 28 की जनसमस्याओं को लेकर कुबेर आश्रम इन्दिरा नगर  पर जनचौपाल आयोजित की गई । इस जनचौपाल में सैंकड़ों की तादाद में क्षेत्र के नागरिकों एवं महिलाओं ने पहुंचकर विभिन्न समस्याओं पर क्षेत्रीय विधायक एवं नगर निगम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया । इस जनचौपाल में हरनामपुरा बजरिया के निवासियों ने पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की बात कही तथा कहा कि यह पुलिया क्षतिग्रस्त है । कभी भी गिर सकती है जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है । इसी प्रकार जनचौपाल में कुबेर आश्रम के लोगों ने मांग की कि वहॉं जो पुलिया है वह बहुत ही जीर्ण शीर्ण स्थिति में है तथा कच्ची है इसे दोबारा निर्माण किया जाना चाहिये । इस जनचौपाल में नितिन नगर गली नं. 1 तथा 2 के निवासियों ने मांग की कि यहॉं की सड़क बहुत बुरी स्थिति में है इन गलियों में सड़क का निर्माण किया जाना चाहिये । इस जन चौपाल में शिवनगर चौराहे के निवासियों ने बताया कि शिव नगर चौराहे का बोर फेल हो जाने के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट व्याप्त है । इसी प्रकार सब्जी मंडी चौराहे के पास का हैंडपंप खराब हो चुका है क्षेत्रवासियों ने इसे सही किये जाने की मांग रखी ।

जनचौपाल में आमजन को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्वालियर की प्रगति एवं विकास के लिये संकल्पित है । भाजपा सरकार के 15 वर्षों के शासन में विकास कार्य अवरूद्ध हो गया था आज कांग्रेस जन अपेक्षाओं के अनुरूप सड़क पानी, बिजली स्वास्थय आदि सुविधाओं को लेकर कार्य कर रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं और विकास कार्यों में अड़ंगा डालकर ओछी राजनीति करने का काम कर रहे हैं जिसके चलते भाजपा का विकास विरोधी चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )