5 मार्च को शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय का होगा लोकार्पण

5 मार्च को शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय का होगा लोकार्पण

ग्वालियर:-  संभागायुक्त श्री बी.एम. शर्मा ने शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य एवं महाविद्यालय के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी लोक निर्माण (पीआईयू) को महाविद्यालय में बचे शेष काम को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, शिवपुरी जिला चिकित्सालय की डीन श्रीमती ईला गुजरिया, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजीव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, संभागीय परियोजना यंत्री श्री सी.पी.वर्मा सहित चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकगण एवं अधिकारीगण उनके साथ थे।
संभागायुक्त श्री शर्मा ने शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय के भवन का अवलोकन कर शेष बचे कार्य को तत्परता से करने के निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं चिकित्सा महाविद्यालय की डीन और पीआईयू के अभियंताओं से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने समारोह स्थल पर मंच व्यवस्था, विभिन्न अतिथियों के लिए की जाने वाली बैठक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सा महाविद्यालय की डीन ने महाविद्यालय की चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि 5 मार्च 2019 को क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी का लोकार्पण किया जाएगा। उक्त चिकित्सा महाविद्यालय का भवन 202 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। इसका निर्माण लोक निर्माण (पीआईयू) द्वारा किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )