नेहरू युवा केन्द्र द्वारा निकाली स्वच्छ भारत रथ यात्रा।
ग्वालियर:- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छ भारत रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ यात्रा जिले के गाँव एवं शहरों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगी। स्वच्छता पर आधारित गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। रथ पर लखन सोलंकी की नाट्य और कीर्तन मंडली भी गाँव में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि गाँव व शहरों में शौचालय बनाए गए हैं। सभी लोग उनका उपयोग करें। शौचालय का उपयोग करने से बाहर गंदगी नहीं फैलती है। इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी गीले व सूखे कचरे को भी अलग-अलग गड्डों में ही डालें। उन्होंने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति का काम न होकर सभी की जिम्मेदारी है। गरीब हो या अमीर, किसी भी जाति, धर्म, वर्ग सभी का सहयोग जरूरी है।
जिला युवा समन्वयक राकेश सिंह तोमर ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा यदि हम स्वस्थ होंगे तो दिमाग भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने बताया यह यात्रा जिले के चारों विकासखण्डों में जायेगी। इस अवसर पर स्वच्छता के नोडल ऑफीसर जय सिंह नरवरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दुबे, परियोजना अधिकारी श्री अनुपम शर्मा, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।