“स्वच्छता ही सेवा है” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
ग्वालियर:- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा है” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस ग्वालियर ज़िले की डबरा विकासखंड के देवगढ़ गांव में आयोजित हुआ । यह आयोजन केंद्र सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया था।
कार्यक्रम के पूर्व एक ग्रामीण जनों की स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जो पूरे गांव में घूमी। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता पर केंद्रीय नाटक का मंचन गीत एवं नाटक प्रभाग भारत सरकार के दल सम्रद्धि ड्रामा ग्रुप ने रिजवाना खान के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी।
संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी श्री डी एस परमार ने जनसंवाद के जरिए ग्रामीण जनों से सीधा संवाद किया और स्वच्छता के बारे में विस्तार से बातचीत की। श्री परमार ने कहा कि कचरे का सही तरीके से निपटान किया जाना बहुत जरूरी है, साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी ग्रामीण जनों की भागीदारी होना चाहिए।
इस अवसर पर महंत श्री रघवत शरण जी ने कहा कि जिस घर में तथा आसपास स्वच्छता और साफ सफाई होती है वहां ईश्वर का वास होता है। उन्होंने ग्रामीण जनों का आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकता परिषद पिछोर के अध्यक्ष श्री राम सिंह ने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करें। अधिकांश बीमारियां तथा संक्रमण हमारे आस-पास हो रही गंदगी के कारण होती है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा कारण खुले में शौच करना है, लिहाजा खुले में सोच ना करते हुए शौचालय का प्रयोग किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्न मंच में सही जवाब देने वाले ग्रामीण महिला पुरुषों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजीता पटेल हुए कहा कि अधिकांश घरों में शौचालय बन गए हैं और लोग उनका प्रयोग भी कर रहे हैं। परंतु उनके आंगनवाड़ी केंद्र में शौचालय अभी तक निर्मित नहीं हो सका है जिसके चलते केंद्र में आने वाली किशोरी बालिकाएं महिलाएं तथा बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। श्रीमती पटेल ने बताया कि इस बारे में कई बार पंचायत एवं अन्य अधिकारियों को कह चुकी हैं।