a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलकड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है – कलेक्टर श्री यादव

कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है – कलेक्टर श्री यादव

कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है – कलेक्टर श्री यादव

ग्वालियर:-  कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। सफलता के लिए युवा लक्ष्य निर्धारित कर अपनी मंजिल प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करें । लक्ष्य निर्धारित कर किए गए प्रयास कभी विफल नहीं होते । असफलताओं से घबराकर रूकना नहीं चाहिए बल्कि और ताकत से अपनी मंजिल प्राप्ति के लिए प्रयास में जुट जाना चाहिए। यह बात कलेक्टर श्री भरत यादव ने रविवार को केन्द्रीय पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक और युवतियों को मार्गदर्शन देने हेतु किए गए कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही।
जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवक-युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी, एसडीएम सुश्री दीपशिखा ने उपस्थित होकर तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए प्रति सप्ताह रविवार को मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारी और विषय विशेषज्ञ उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन द्वारा इस तरह की क्लासें संचालित की जाती थीं। इसी कड़ी में पुन: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देने हेतु यह कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री भरत यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि कोई भी परीक्षा हो, उसकी तैयारी लक्ष्य निर्धारित कर की जाना चाहिए। परीक्षा की सफलता के लिए कड़ी मेहनत ही एक मात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ-साथ लिखने की आदत भी होना चाहिए। नियमित पढ़ाई के साथ-साथ लेखन का कार्य भी आवश्यक है। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि भरपूर ज्ञान होने के बाद भी अगर विद्यार्थी के पास लिखने की प्रेक्टिस और आदत नहीं है तो अपनी बात को सही तरीके से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों को मानसिक रूप से भी स्ट्रांग होना चाहिए। तैयारी के दौरान किसी भी प्रकार की निराशा को अपने आस-पास नहीं आने देना चाहिए। नियमित दिनचर्या को निर्धारित कर अध्ययन हेतु समय निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए 16 और 18 घंटे पढ़ाई आवश्यक नहीं है। दस घंटे भी लगन से पढ़ाई की जाए तो कम नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अंग्रेजी भाषा को कठिन भाषा मानकर उससे दूर भागते हैं। हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी का भी ज्ञान अर्जित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि अंग्रेजी भाषा में महारत हो तभी सफल होंगे, परंतु अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए किसी एक विषय का ज्ञाता होना पर्याप्त नहीं है। सभी विषयों की जानकारी और सामान्य ज्ञान परीक्षा की सफलता के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास और पूरे विश्व में क्या चल रहा है और क्या घट रहा है, इसकी जानकारी भी हमें होनी चाहिए। इसके लिए विद्यार्थी प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ें और समाचार सुनें, ताकि उन्हें क्या घट रहा है और क्या चल रहा है, इसकी जानकारी बनी रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से अपनी मंजिल प्राप्ति के लिए प्रयास करें। अच्छे माहौल में रहकर पढ़ाई करें। इसके साथ ही पढ़ाई कर रहे अन्य बच्चों के साथ भी निरंतर संवाद रखें। ग्रुप में तैयारी करें, ताकि एक-दूसरे के ज्ञान का भी लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एसडीएम सुश्री दीपशिखा ने भी विद्यार्थियों से चर्चा की तथा अपने विचार रखे। इस मौके पर विभिन्न विद्यार्थियों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में अनेक प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब दिया।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वालों का हुआ सम्मान
ग्वालियर जिले में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अलग-अलग विभागों में शासकीय सेवा कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर कलेक्टर श्री भरत यादव ने सम्मानित किया। जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें पूर्वी अग्रवाल, रितु सोनी, अर्चना मुखर्जी, राहुल भदौरिया, भूपेन्द्र पटेल, गौरव गुप्ता, विष्णु कुशवाह, राहुल आर्य, मेघा सोनी, लविश गुप्ता, हिमाचल सिंह तथा रॉकी गुर्जर शामिल हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment