कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था का किया अवलोकन
ग्वालियर:- ग्वालियर शहर में यातयात को और व्यवस्थित करने तथा झाँसी व मुरैना से आने वाले यातायात के वैकल्पिक मार्गों के लिए कलेक्टर श्री भरत यादव और पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने अधिकरियों के साथ रविवार को भ्रमण किया और संबंधित अधिकारियों को मार्गों को व्यवस्थित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
झाँसी से आने वाले वाहन जो मुरैना जाना चाहते हैं तथा मुरैना से आने वाले वाहन जो झाँसी की ओर जाना चाहते हैं, उनके लिए पुरानी छावनी से विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ग्वालियर क्षेत्र में निर्मित सड़कों से यातायात को ले जाने हेतु निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्री पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग श्री गुर्जर, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री अहिरवार सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गोल पहाड़िया, तिघरा रोड़, साडा से अटल द्वार तक आने वाली सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक िनर्माण विभाग को सड़क के गड्डे ठीक करने, सड़क पर कैट आई लगवाने तथा पेन्ट कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोल पहाड़िया क्षेत्र के चौराहे से तिघरा की ओर जाने वाले लेफ्ट मोड़ को और व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने तिघरा की ओर जाने वाली रोड़ पर राईट साइट की दीवार की लम्बाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भरत यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को गोल पहाड़िया तिराहे के अस्थायी अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चौराहे पर पानी के लीकेज को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। चौराहे पर विद्युत पोल जो सड़क किनारे रखे हुए हैं, उन्हें तत्काल वहाँ से हटाने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का पालन 23 फरवरी तक करने के निर्देश दिए हैं। 24 फरवरी को पुन: निरीक्षण कर दिए गए निर्देशों के पालन का अवलोकन किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोल पहाड़िया चौराहे पर किसी भी प्रकार के सवारी वाहन खड़े नहीं रहना चाहिए। जो वाहन वहाँ पर खड़े होते हैं, उन्हें तत्काल वहाँ से हटाने की कार्रवाई की जाए।