जिला योजना समिति में लिए गए निर्णयों पर तेजी से अमल किया जाएं।
ग्वालियर:- जिला योजना समिति में लिए गए निर्णयों पर तेजी से अमल करें। साथ ही सदस्यों द्वारा बताई गईं समस्याओं का निराकरण समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जाए। अगली बैठक से पहले ये काम हो जाना चाहिए। इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी एवं वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने जिला योजना समिति की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सड़कों सहित धीमी गति से चल रहे सभी विकास कार्यों में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि ग्वालियर शहर की सड़कों के पेंच रिपेयरिंग के काम में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। योजना समिति की बैठक के साथ जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक भी आयोजित हुई।
रविवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई जिला योजना समिति की बैठक में पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायकगण श्री भारत सिंह कुशवाह, श्री मुन्नालाल गोयल व श्री प्रवीण पाठक एवं जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव सहित योजना समिति के अन्य सदस्यगण और कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार ने पिछली योजना समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन-प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि तिघरा के समीप स्थित नगर निगम के फिल्टर प्लांट से शेष बचे समस्यामूलक ग्राम रामपुरा, महाराजपुरा, झण्डापुरा व परपटपुरा इत्यादि को भी पेयजल की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को हिदायत दी कि खनित हो चुके नलकूपों में मोटर या अन्य उपकरण डालने का काम एक हफ्ते के भीतर पूर्ण करें, अन्यथा जवाबदेही निर्धारित कर कार्रवाई की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि बेवजह विद्युत कटौती कदापि न की जाए। सरकार के पास प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा जोनवार विद्युत सलाहकार समिति बनाई जा रही हैं। सभी विधायकगण व जनप्रतिनिधिगण भी इन समितियों के माध्यम से विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।