दो दिवसीय जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेला शुरू

दो दिवसीय जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेला शुरू

ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं। सरकार ने बेरोजगारों को साल भर में 100 दिन के रोजगार के रूप में 4 हजार रूपए प्रतिमाह आर्थिक मदद देने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है। यह बात विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कही। श्री गोयल जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेला के उदघाटन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। उन्होंने कहा स्वरोजगार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जरूरत दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की है।
शिक्षित युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार मुहैया कराने के मकसद से शुक्रवार को शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेला शुरू हुआ। मेले के उदघाटन अवसर पर कलेक्टर श्री भरत यादव, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बी.एल. अहिरवार, नेवल ऑफीसर श्री संजय जांबियाल व बीएसएफ के अधिकारी श्री अशोक कुमार यादव मंचासीन थे। जिला स्तरीय रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की जानी-मानी डेढ़ दर्जन कंपनियां शिक्षित बेरोजगारो को नौकरी देने के लिये आई हैं। साथ ही युवाओं के कैरियर मार्गदर्शन और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिये दो दर्जन से अधिक विभागों द्वारा प्रदर्शनी व स्टॉल लगाए गए हैं। रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन, नगर निगम, जिला पंचायत व आदर्श विज्ञान महाविद्यालय द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से दीनदयाल अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत किया गया है।

विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा प्रदेश सरकार ने पहल की है कि प्रदेश में 70 प्रतिशत नौकरियां मध्यप्रदेश के मूलनिवासी युवाओं को मिलें। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह दो दिवसीय रोजगार मेला युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।

महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि युवा अपनी रूचि का कैरियर चुनें, जिससे सफलता मिले। उन्होंने कहा युवा सक्षम बनकर परिवार, समाज और देश के ऋण को अदा करें।

इस मौके पर अतिथियों ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत चयनित स्वरोजगारियों को ई-रिक्शा की चाबियां सौंपी। साथ ही स्वरोजगारमूलक योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों को स्वरोजगारमूलक गतिविधि के लिये आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलिमा भटनागर ने किया। इस अवसर पर मेले के समन्वयक श्री बीपीएस जादौन भी मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )