a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलसिविल सर्जन और मुरार बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश

सिविल सर्जन और मुरार बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश

सिविल सर्जन और मुरार बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश

ग्वालियर:-  मीजल्स-रूबेला अभियान के तहत जिले में अभी तक लगभग तीन लाख बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं। जिले में चिन्हित शतप्रतिशत बच्चों को टीके लगाने के लिए अभियान जारी है। इस आशय की जानकारी कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई मीजल्स-रूबेला अभियान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दी गई। श्री यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए। मालूम हो जिले में इस अभियान के तहत 3 लाख 81 हजार 253 बच्चों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं।
अभियान की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन और बीएमओ मुरार की उदासीनता सामने आने पर कलेक्टर श्री यादव ने इन दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी हिदायत दी कि जिन प्राइवेट स्कूलों द्वारा मीजल्स-रूबेला अभियान में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उन स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी इस अभियान को और तेज करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन एवं पोषण आहार खिलाने के बाद ही टीके लगाए जाएं।

कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों के लिये गठित बी-टीम का बेहतर से बेहतर उपयोग करने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा आगामी कुछ दिनों में बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होंगीं। इसलिए इस अभियान को तेजी से जारी रखें।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि एक टीके से बच्चों को दो घातक बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसलिये इस पुनीत अभियान को समाज की भागीदारी से संचालित करें। उन्होंने कहा सरकारी व निजी स्कूलों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित ईंट भट्टों, खदानों व क्रेशरों इत्यादि पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों पर भी विशेष फोकस करें, जिससे शतप्रतिशत बच्चों को टीके लग सकें।
बच्चों को मीजल्स और घातक बीमारियों से बचाने के लिये 15 जनवरी से रुबेला-मीजल्स टीकाकरण (एमआर वैक्सीन) अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बालक-बालिकाओं को दाएँ बाजू में पीड़ारहित टीका लगाकर जानलेवा बीमारियों से बचाया जा रहा है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment