a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलफैशन शो में बिखरे देशी-विदेशी सभ्यता के रंग, बॉलीवुड के तड़का संग लगाए ठुमके

फैशन शो में बिखरे देशी-विदेशी सभ्यता के रंग, बॉलीवुड के तड़का संग लगाए ठुमके

फैशन शो में बिखरे देशी-विदेशी सभ्यता के रंग, बॉलीवुड के तड़का संग लगाए ठुमके

ग्वालियर। रैंप पर फैशन का जलवा। ब्यूटी विद ब्रेन यानी खूबसूरती के संग बुद्धिमता का संगम। साथ ही खूबसूरत अंदाज में कैटवॉक और बॉलीवुड म्यूजिक पर डांस का तड़का। फैशन शो भी कुछ हटकर जहां भारतीय और विदेशी संस्कृति का संगम वहीं समाज को बेटियों द्वारा सुखद संदेश।
गुरुवार को मेला परिसर स्थित फेसिलिटेशन सेंटर में फैशन और बॉलीवुड डांस संग समाज को संदेश से भरे यह विविध रंग देखने को मिले। जहां शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे बाल महोत्सव के चतुर्थ दिवस फैशन शो का आयोजन किया गया।

फैशन शो में दो राउंड हुए। पहला राउंड भारतीय संस्कृति और दूसर पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित था। दोनों राउंड में प्रतिभागियों ने देशी-विदेशी परिधानों में सजधज कर जब रैंप पर कैटवॉक किया तो उनका अंदाज देखते ही बन रहा था। उनका खूबसूरत और दिलकश अंदाज किसी पेशेवर मॉडल से कम नजर नहीं आ रहा था। सुपर मॉडल की तरह नजर आने वाले प्रतिभागियों ने अपने बिंदास अंदाज में परिचय देकर और आईक्यू से निर्णायकों खूब रिझाया। इस दौरान बेटियों ने मंच से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का भी संदेश दिया।

फैशन शो में निर्णायक के तौर पर मौजूद मिस एमपी शोभिता राठौर एवं देव गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों का चयन किया। इस दौरान अलीसा सोनी, कशिश जैन, अनुष्का तोमर, गरिमा, पायल जादौन, मानसी, डॉली, शिल्पा तोमर, राहुल, अंकित, कुलदीप, रिया जैन व आराध्या शर्मा ने अपने-अपने अदांज में निर्णायकों के सवालों का जवाब दिया और अपने टेलेंट से उन्हें प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे और संस्था के सचिव तनुज शर्मा ने प्रतिभागियों से खूबसूरती, कम्युनिकेशन स्किल, आईक्यू व पर्सनलिटी के पैमाने पर अनेक सवाल कर उनकी काबिलियत को परखा।

मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर ….
फैशन शो के बाद कुछ प्रतिभागियों ने अपनी बहु प्रतिभा का परिचय देते हुए बॉलीवुड म्यूजिक पर डांस का तड़का लगाया। झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में ….. मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर … और बॉलीवुड मिक्स पर गर्ल्स ने डांस कर समां बांध दिया।
Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment