आठ फरवरी को भोपाल जाएगे राहुल गांधी

आठ फरवरी को भोपाल जाएगे राहुल गांधी

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आठ फरवरी को भोपाल आएंगे। कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में किसानों, युवाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य वर्गों के लिए जो वचन दिए थे, पार्टी ने उनमें से कुछ एक पूरे कर दिए हैं।  राहुल गांधी  किसानों को पार्टी की अपनी आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

चतुर्वेदी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के इस कार्यक्रम में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने पर जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से किसानों को आमंत्रित किया गया है। सभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों के लिए ‘जय किसान ऋण माफी’ योजना की शुरुआत की गई है।

इसके तहत करीब 55 लाख किसानों का दो लाख रुपए तक का ऋण माफ करने का फैसला किया गया है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर कल आयोजन स्थल भेल क्षेत्र के जंबूरी मैदान समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )