क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग जरूरी – खाद्य मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि विकास के कार्यों में सभी का सहयोग आवश्यक है। सरकार के साथ-साथ क्षेत्र के निवासी भी विकास के कार्य में भागीदार बनें। श्री तोमर ने रविवार को आनंदनगर उद्यान विकास समिति द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में यह बात कही। कार्यक्रम में आनंदनगर उद्यान विकास समिति के पदाधिकारी और क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आनंदनगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा एक बड़ा पार्क विकसित किया गया है। इस पार्क की देखरेख और साफ-सुथरा रखने की जवाबदारी नगर निगम के साथ-साथ यहाँ के निवासियों की भी है। उन्होंने कहा प्रसन्नता की बात है कि यहाँ के निवासियों ने उद्यान के विकास के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति अपने प्रयासों से उद्यान को व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करे। इसके साथ ही क्षेत्र के विकास में भी अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करे। नगर निगम और प्रदेश सरकार की ओर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वह प्राप्त होगा और क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा कि आनंदनगर क्षेत्र में स्थित ए, बी, सी तीनों ब्लॉकों में भी रहवासियों की समितियों का गठन किया जाना चाहिए। यह समिति अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की मॉनीटरिंग करे और क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मामला हो या पेयजल वितरण, हम सबको इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में अपना सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में रहवासियों ने मंत्री श्री तोमर का पुष्पाहार से स्वागत किया। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने स्वागत समारोह में स्वयं का स्वागत न कराकर उपस्थित सभी वृद्धजनों का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया।