संभाग आयुक्त ने लोक हितकारी ट्रस्ट अस्पताल का किया अवलोकन
ग्वालियर:- लोकहितकारी ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इससे जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपचार की सुविधाएं मिल रही हैं। इस प्रकार के कार्यों में अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने शुक्रवार शाम लोक हितकारी ट्रस्ट द्वारा लोहामण्डी हजीरा में संचालित अस्पताल के अवलोकन के अवसर पर कही।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने लोकहितकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय के साथ अस्पताल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के हितार्थ स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। इस प्रकार के कार्यों में समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, श्री विजय साहू, श्री गणेश चतुर्वेदी, श्री दीपक तोमर, श्री अवधेश शर्मा, श्री महेश शर्मा उपस्थित थे।
लोक हितकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने बताया कि लोक हितकारी ट्रस्ट की स्थापना 25 वर्ष पूर्व की गई थी। इस अस्पताल में प्रात:कालीन एवं सायं के समय मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार किया जाता है। अस्पताल में एमबीबीएस, एमडी डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के उपरांत मरीजों को एलोपैथी मेडिसिन नि:शुल्क प्रदान की जाती है। संस्था की पेथोलॉजी में मरीजों की जाँच भी नि:शुल्क की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक हितकारी ट्रस्ट को 1500 समाज सेवियों द्वारा प्रतिमाह स्वैच्छिक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। प्राप्त होने वाली सहयोग राशि से ही अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।