कलेक्टर ने किया एमएलबी कॉलेज का निरीक्षण
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री भरत यादव ने गुरूवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय का निरीक्षण किया और मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एमएलबी कॉलेज में मतदान सामग्री का स्टोरेज, सामग्री वितरण, मतगणना का काम किया जाना है। लोकसभा निर्वाचन में सभी व्यवस्थाएं ठीक रहें। इसके लिए कलेक्टर गुरूवार को स्थिति का जायजा लेने कॉलेज पहुँचे। इस अवसर पर एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा भी उनके साथ थे।
श्री यादव ने स्थल पर पहुँचकर विधानसभा चुनाव-2018 के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्षों एवं टेबूलेशन कक्ष देखा और कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए आवश्यकता होने पर कुछ व्यवस्थाओं में परिवर्तन भी किया जायेगा। सामाग्री वितरण, मतगणना एवं मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित और सुचारू रहे, इसके लिए सही व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर के पाण्डेय से भी कहा कि निर्वाचन की आवश्यकताओं को देखते हुए पूरी प्लानिंग करें।