फसल ऋण माफी योजना के कार्य में तेजी लाएं – सीईओ श्री शिवम वर्मा

फसल ऋण माफी योजना के कार्य में तेजी लाएं – सीईओ श्री शिवम वर्मा

ग्वालियर:- जय किसान फसल ऋण माफी योजना को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा जनपद पंचायत घाटीगाँव सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ श्री बी एस हंस के अलावा नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव, सहायक सचिव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बुधवार की देर शाम आयोजित हुई बैठक में समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि समिति प्रबंधक सेवा सहकारी संस्था पनिहार ने फर्जी कृषकों की जानकारी बैंक को प्रदान की। सीईओ श्री वर्मा द्वारा सहकारिता विस्तार अधिकारी को दो दिवस में जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत मेहदपुर में तिघरा सेवा समिति संस्था द्वारा फर्जी किसानों की सूची बैंक को प्रदान की गई है, जिसकी जाँच कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ श्री वर्मा ने योजना में संलग्न समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया। जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में ली जाए। उन्होंने हिदायत दी कि योजना को गंभीरता से लिया जाए। जनपद के शतप्रतिशत पात्र किसानों के फार्म हर हाल में आगामी 2 फरवरी तक निर्धारित प्रपत्र में भरवाएं तथा पंजीयन के पश्चात पोर्टल पर एंट्री और आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाई जाए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )