शहरवासियों ने मद्य निषेध की शपथ ली
ग्वालियर:- महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर फूलबाग चौराहा पुलिस चौकी के पास शहरवासियों ने मद्य निषेध के संकल्प पत्र भरे और शपथ ली कि स्वस्थ समाज की अवधारणा के लिए न तो स्वयं नशीले पदार्थों का सेवन करेंगे और न ही अपने मित्रों व परिजनों को नशा करने देंगे। यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अलख – सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर, निराश्रित विकलांग कल्याण समिति, गायत्री परिवार एवं अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, पूर्व सांसद श्री रामसेवक बाबूजी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री आनंद शर्मा ने महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन भी धारण किया।
इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं ने नशा न करने का संकल्प दिलाया एवं उपस्थित लोगों से मद्य निषेध के संकल्प पत्र व शपथ पत्र भी भरवाए। कार्यक्रम में मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी भारी संख्या में मद्य निषेध के संकल्प भरकर स्वस्थ समाज के निर्माण का आगाज किया। ट्रैफिक के व्यवस्थित संचालन व दुर्घटना रहित शहर बनाने के लिये नशे से होने वाले घातक परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी श्री ए.डी. सामनानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सामाजिक कार्यकर्ता एवं अलख संस्था के सचिव श्री जावेद खान ने किया।