पॉलीटेकनिक कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार
ग्वालियर:- डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेकनीकल एज्यूकेशन) के मानकों के अनुसार अधोसंरचना का विस्तार किया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों के लिए अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगीं। इस आशय का निर्णय कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई महाविद्यालय के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक में लिया गया।
मंगलवार को पॉलीटेकनिक कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने महाविद्यालय के प्राचार्य से कहा कि परिसर के शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार करें। ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी देने में देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा महाविद्यालय के अधोसंरचनागत विस्तार के लिए शासन स्तर पर पहल की जाएगी।
बैठक में पॉलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री शशि विकसित और भोपाल के राजीव गाँधी तकनीकी महाविद्यालय से आए प्रो. मोहन सेन सहित बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।