किसानों का कर्ज माफ करने के लिए खजाना खोल दिया है।

किसानों का कर्ज माफ करने के लिए खजाना खोल दिया है।

ग्वालियर:- मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जब फसल ऋण माफी की घोषणा की तो बृज सिंह खुशी से झूम उठे। सरकार द्वारा शुरू की गई जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत बरई में गत 15 जनवरी को ऋण माफी के फार्म भरवाने के लिये विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर में प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने अपनी कलम से बृज सिंह का ऋण माफी फार्म भरा। जब फार्म की पावती देने के लिये बृज सिंह का नाम पुकारा गया तो उनकी आंखे छलक आईं।

इसी तरह बरई प्राथमिक साख सहकारी समिति से जुड़े कृषक श्री रघुवर सिंह और श्री अमर सिंह भी सरकार द्वारा की गई फसल ऋण माफी की घोषणा से फूले नहीं समा रहे हैं। रघुवर का असल ऋण एक लाख 15 हजार 740 से बढ़कर एक लाख 78 हजार 240 रूपए हो गया है। अमर सिंह ने मात्र 65 हजार रूपए कृषि ऋण लिया था जो अब एक लाख 36 हजार 215 रूपए तक पहुँच गया है। इन दोनों कृषकों को भी बरई में लगे शिविर में मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने फसल ऋण माफी फार्म की पावतियां सौंपीं।

पावतियां लेकर घर लौट रहे रघुवर, अमर व बृज रास्ते में अपने साथी कृषकगणों को समझा रहे थे कि आप भी शिविर में जाईए और फसल ऋण माफी फार्म भरिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )