कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास एवं पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने किया स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण
मुरैना:- आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुये एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.व्ही.एम का निरीक्षण कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश प्राप्त है। निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास एवं पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने बुधवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर ई.व्ही.एम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, पीडब्ल्यूडी के ई श्री इन्दर सिंह जादौन सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सर्वप्रथम लोकसभा चुनाव के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई.व्ही.एम स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होनें चुनाव के पूर्ण एवं चुनाव के पश्चात विधानसभा वायज रखी जाने वाली ई.व्ही.एम, व्ही.व्ही.पैट आदि के स्थल को देखा एवं आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होनें मतगणना के समय जिन स्थलों पर की जाने वाली मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव भी दिये। उन्होनें कमिश्निंग स्ट्रॉंग रूम, मीडिया कक्ष, ट्रेनिंग सेन्टर, लोकल इलेक्शन सहित अन्य ऑब्जर्वर रूम का निरीक्षण किया।
भ्रमण के समय पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने स्ट्रांग रूम परिसर के सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।