जन-सुनवाई में जरूरतमंदों को मिली आर्थिक सहायता

जन-सुनवाई में जरूरतमंदों को मिली आर्थिक सहायता

ग्वालियर:- इस सप्ताह मंगलवार को आयोजित जन-सुनवाई में तीन जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जिसमें आवेदक मोतीझील निवासी चरण सिंह को रेडक्रॉस से पाँच हजार रूपए एवं बेबी जाट को पाँच हजार रूपए प्रदान किए गए हैं। कलेक्टर श्री भरत यादव को आवेदकों ने अपनी समस्यायें बताईं । आवेदकों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जबकि बीमारी के इलाज के लिये बहुत पैसा खर्च कर दिया है। इसलिये बीमारी में आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

कलेक्टर श्री भरत यादव ने आवेदकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रेडक्रॉस से आर्थिक सहायात प्रदान की। इसी प्रकार एक अन्य आवेदक रजनी कुशवाह को भी तीन हजार रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की है। रेडक्रॉस सचिव को निर्देश दिए कि आवेदिका रजनी को सहायता दी जाए। इसी प्रकार जन-सुनवाई में पेंशन, सड़क दुर्घटना में सहायता, बीमारी में आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिये ऋण आदि के मामले आए।

आवेदकों की समस्यायें सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया कि आवेदकों के आवेदनों पर विचार करते हुए पात्र होने पर तुरंत लाभ दिया जाए। समस्याओं का निराकरण तुरंत किया जाए। जन-सुनवाई में अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों की समस्यायें सुनीं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )