कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा का किया औचक निरीक्षण
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई , लाईट एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं ठीक न मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही गैर हाजिर मिले चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
शनिवार को लगभग डेढ़ बजे कलेक्टर श्री यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्ड, दवा वितरण केन्द्र, रोगी कल्याण समिति काउंटर, व शौचालय इत्यादि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें चिकित्सक डॉ आशा सिंह व पैरा मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी राजकुमार शर्मा, नितिन श्रीवास्तव, सुरेश राजपाली व सदेप्रिय गौतम सहित लगभग आधा दर्जन कर्मचारी गैर हाजिर मिले। कलेक्टर ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री यादव ने अस्पताल प्रभारी एवं चिकित्सकों को आगाह करते हुए कहा अस्पताल की व्यवस्थाओं व स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द से जल्द सुधार लायें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीजल्स-रुबेला अभियान के बारे में भी चिकित्सकों से जानकारी ली। साथ ही कहा इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को एमआर टीके लगवाएं। टीकाकरण के प्रति जन जागरण में सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन का भी सहयोग लें। साथ ही शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों के सहयोग से एमआर टीके के संबंध में भ्रांतियां भी दूर कराएं, जिससे अभिभावक स्वतः ही अपने बच्चों को टीके लगवाने के लिए आगे आएं।