मतदाता जागरूकता के लिये मिनी मैराथन का आयोजन
ग्वालियर:- राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिये गुरूवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन बारादरी चौराहा मुरार से प्रारंभ होकर सात नम्बर चौराहा होते हुए शासकीय श्यामलाल पाण्डवीय महाविद्यालय तक पहुँची। जहाँ सभी ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी ली।
मिनी मैराथन में शासकीय उमावि उत्कृष्ट क्र.-1, क्र.-2 एवं अन्य शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के सैंकड़ों छात्रों ने भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ एसडीएम मुरार श्री नरोत्तम भार्गव ने किया और मैराथन के समापन स्थल एसएलपी कॉलेज में मतदान की शपथ भी दिलाई। उन्होंने छात्रों को मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि जिनकी आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है। वे सभी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुडवाएं। छात्रों को मौके पर ही फार्म-6 वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य छात्रों को भी बताया गया कि यदि उनके परिजनों का नाम मतदाता सूची में नहीं हैं तो जुड़वाने के लिये प्रेरित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता श्री आई.ए. जैदी ने की और कार्यक्रम का संचालन श्री रामअवतार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बीआरसीसी श्री आर.पी. सविता, जनशिक्षक श्री पवन भारद्वाज, विद्यालयों का स्टाफ उपस्थित रहा।