मतदाता जागरूकता के लिये महाराज बाड़े पर बनाई मानव श्रृंखला
ग्वालियर:- भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में भी मतदाता जागरूकता मंच शुरू किया गया है। जिसके तहत बुधवार को महाराज बाड़े पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी ली।
मानव श्रृंखला में खासतौर पर शासकीय उमावि गोरखी, शाउमावि जनकगंज, सिद्धार्थ कॉन्वेंट, ऑरीकल कॉन्वेंट व ओरकिड कॉन्वेंट सहित अन्य स्कूलों व महाविद्यालयों के लगभग दो हजार विद्यार्थी शामिल हुए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर के पाण्डेय ने मतदाता जागरूकता मंच के गठन और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि जिन्होंने एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वे अपने नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं।