खुशियों की दास्तां कर्ज माफी की खबर से ओमप्रकाश के घर में दौड़ी खुशियों की लहर
ग्वालियर:- प्रदेश सरकार ने गठन के साथ ही किसानों के हित में अति महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए किसानों को सौगात दी है। यह महत्वपूर्ण निर्णय है किसानों की कर्ज माफी का । इससे प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित हुए हैं और सरकार के निर्णय की सराहना भी कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं किसान ओमप्रकाश गुर्जर ।
डबरा विकासखण्ड के ग्राम लोहगढ़ निवासी किसान ओमप्रकाश का कहना है कि फसल ऋण माफी योजना किसानों के लिये बहुत हितकारी साबित होने वाली योजना है। यह तो नव वर्ष के तोहफे के समान है। किसान पूरे साल खेत खलियानों में मेहनत करता है तब जाकर उसे अपनी मेहनत का परिणाम मिलता है। खेती से प्राप्त फसल को बेचकर जो भी आय होती है, उससे परिवार की जीविका चलानी होती है। इसमें भी छोटे किसान के लिये तो यह और भी महत्वपूर्ण है।
किसान ओमप्रकाश कहते हैं कि उन्होंने कृषि के लिये लगभग पौंने पाँच लाख रूपए का ऋण लिया है। परंतु ऋण चुकाना बड़ा ही कठिन लग रहा था । ऋण चुकता करने की चिंता हो रही थी। ऐसे में सरकार द्वारा ऋण माफी के निर्णय से खुशी की लहर दौड़ने लगी। जब घर में यह बात पता चली तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। अब इस योजना के तहत 2 लाख तक का ऋण माफ हो सकेगा। इससे अवश्य ही सहारा मिलेगा ।
फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये किसान बहुत उत्साहित हैं। इससे ऐसे किसान भाई जिन्होंने ऋण जमा कर दिया है उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा और किसान सम्मान पत्र भी प्रदान किया जायेगा। ओमप्रकाश का कहना है कि मैंने तो अन्य किसान भाईयों को भी इस योजना के बारे में बताया है और अपने आधार खाता बैंक ऋण खाते से सीड कराने के साथ ही आवेदन पत्र जमा करने की भी सलाह दे दी है। ताकि मेरे जैसे ही अन्य किसान भाई भी इसका लाभ ले सकें।