
जीवाजीराव उ.मा.वि. पहुँचे विधायक श्री मुन्नालाल गोयल
ग्वालियर:- ग्वालियर पूर्व के विधायक श्री मुन्नालाल गोयल शनिवार को जयेन्द्रगंज स्थित जीवाजीराव उ.मा. विद्यालय पहुँचे। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से चर्चा की। छात्रों ने बताया कि एमआईसी की योजना है कि यहाँ से विद्यालय को हटाकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की जा सकती है। इस पर विधायक श्री गोयल ने कहा कि यह विद्यालय प्राचीनतम विद्यालयों में से एक है। विद्यालय की मरम्मत करके इसका पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता है। इस हेतु उन्होंने महापौर से मुलाकात की और एमआईसी के इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता बताई।
CATEGORIES Uncategorized