
स्वस्थ भारत यात्रा का डबरा में हुआ भव्य स्वागत
ग्वालियर:- “ईट राइट इंडिया मूवमेंट सेफ एण्ड हैल्दी ईटिंग” विषय पर आधारित राष्ट्रीय स्वस्थ भारत यात्रा ने गुरूवार को ग्वालियर जिले में प्रवेश किया। झाँसी होकर आई यह यात्रा शाम को डबरा पहुँची। जहाँ यात्रा की अगवानी की गई और सिंधी धर्मशाला में यात्रा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह यात्रा गुरूवार को डबरा में ही प्रवास पर रहेगी तथा 4 जनवरी को प्रात: 8.30 बजे डबरा में स्वस्थ भारत यात्रा के साथ प्रभात फेरी निकलेगी जो सिंधी धर्मशाला से शुरू होकर बस स्टेण्ड तक पहुँचेगी। डबरा बस स्टेण्ड पर योग नृत्य तथा “ईट राइट इंडिया मूवमेंट सेफ एण्ड हैल्दी ईटिंग” विषय पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन और क्रू मेम्बर्स का परिचय कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी होगा। साथ ही हस्ताक्षर बोर्ड एवं सेल्फी बोर्ड के कार्यक्रम भी होंगे। इस आयोजन में 15 म.प्र. एनसीसी बटालियन के 200 कैडेट्स भी शामिल होंगे।
5 जनवरी को ग्वालियर पहुँचेगी यात्रा
स्वस्थ भारत यात्रा 5 जनवरी को प्रात: 8 बजे डबरा से ग्वालियर के लिये रवाना होगी। ग्वालियर शहर में प्रवेश के समय विक्की फैक्ट्री चौराहे पर यात्रा का प्रारंभिक स्वागत होगा। मुख्य स्वागत कार्यक्रम बाल भवन पर अपरान्ह एक बजे आयोजित होगा। स्वस्थ भारत यात्रा के तहत 6 जनवरी को प्रात: 8.30 बजे बाल भवन से प्रभात फेरी निकलेगी, जो स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, सिटी सेंटर, नगर निगम मुख्यालय होते हुए वापस बाल भवन पहुँचेगी। प्रभात फेरी में 15 एनसीसी बटालियन एवं 3 म.प्र. नेवल बटालियन के 500 से अधिक कैडेट्स सहभागिता करेंगे।
इसी कड़ी में स्वस्थ भारत यात्रा के तहत 6 जनवरी को बाल भवन पर प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जुम्बा डांस सहित “ईट राइट इंडिया मूवमेंट सेफ एण्ड हैल्दी ईटिंग” पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएं, ललितकला अकादमी एवं संगीत विश्वविद्यालय के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा शहर में तीन स्थानों क्रमश: फूलबाग मैदान, अचलेश्वर चौराहा एवं ठाठीपुर सब्जी मंडी पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूकता का संदेश नागरिकों को दिया जायेगा। स्वस्थ भारत यात्रा 7 जनवरी को प्रात: 8 बजे बाल भवन से मुरैना के लिये प्रस्थान करेगी। इस यात्रा में सैगमेन्ट इन्चार्ज सहित नेवल यूनिट के कैडेट्स भी मुरैना तक यात्रा को छोड़ने जायेंगे।