पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना की जाएगी

पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना की जाएगी

 भोपाल:- खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से कहा कि मध्यप्रदेश को खेल के क्षेत्र में देश में पहले पायदान पर लाना है। इसके लिये अब पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति आमतौर पर व्याप्त नाकरात्मक पारिवारिक मानसिकता़ को सकारत्मक बनाना ही हमारा लक्ष्य है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा का मापदण्ड परम्परागत ढाँचे पर निर्धारित है। हमें इसमें आधुनिक व्यवस्थाओं को जोड़ते हुए बच्चों को देश की बेहतरी के लिये तैयार करना है। श्री पटवारी ने कहा कि कल्याणकारी सरकार से जो अपेक्षाएँ की जाती हैं, उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )