यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने के दिए निर्देश
ग्वालियर:- सभी सरकारी विक्रय केन्द्रों से किसानों को प्रात: 8 बजे से सायंकाल 6 बजे तक यूरिया सहित अन्य खाद का वितरण सुनिश्चित करें। किसानों को खाद मिलने में कोई असुविधा न हो। साथ ही कालाबाजारी की जुर्रत करने वाले निजी विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पुलिस में भी एफआईआर दर्ज कराएं। इस आशय के निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता और विपणन संघ के अधिकारियों को दिए। उन्होंने भितरवार मंडी में खाद वितरण के काउण्टर बढ़ाने की हिदायत भी संबंधित अधिकारियों को दी।
मालूम हो जिले में किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से यूरिया वितरण कराने और खाद की कालाबाजारी रोकने के मकसद से कलेक्टर श्री भरत यादव द्वारा पूर्व में ही चार दल गठित किए जा चुके हैं। इन दलों द्वारा खाद वितरण पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में बताया गया कि जिले में वर्तमान में 2100 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। साथ ही सोमवार 31 दिसम्बर को खाद की एक और रैक जिले में आई है। इससे जिले को लगभग एक हजार मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त होगा। इसी कड़ी में 2 या 3 जनवरी को इफको खाद की एक और रैक डबरा में आने की संभावना है। इससे लगभग 2600 मैट्रिक टन यूरिया मिलने का अनुमान है। इसके अलावा एनएफएल का लगभग 500 मैट्रिक टन यूरिया भी सड़क मार्ग से ग्वालियर आ रहा है।