प्रथम नगर आगमन पर श्री यादव का भव्य स्वागत

प्रथम नगर आगमन पर श्री यादव का भव्य स्वागत

ग्वालियर:-  प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव सोमवार को तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुँचे। प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल में शामिल होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर श्री यादव का शहरवासियों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
मंत्री श्री यादव के स्वागत में शहरभर में जगह-जगह स्वागत द्वार व होर्डिंग लगाए गए थे। उनकी अगवानी के लिये ग्वालियर शहर के नागरिकों के साथ-साथ भारी संख्या में भितरवार क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के ग्रामीण जन पहुँचे थे। श्री यादव सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचे। स्टेशन से मंत्री श्री यादव खुली जीप में सवार होकर जुलूस के साथ शहर में निकले। शहरवासियों ने जगह-जगह पर ढ़ोल-ढमाकों और पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )