तोमर ने किया सिविल अस्पताल हजीरा, औषधालय एवं स्कूल का निरीक्षण।

तोमर ने किया सिविल अस्पताल हजीरा, औषधालय एवं स्कूल का निरीक्षण।

ग्वालियर:-  प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को सिविल अस्पताल ग्वालियर अनुसूचित जाति बस्ती औषधालय तथा शासकीय हाईस्कूल गेडेवाली सड़क का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संस्थाओं में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। शासन की योजनाओं का लाभ आम जनों को समय पर मिले, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने शासकीय हाईस्कूल गेडेवाली सड़क का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था प्रबंधक को निर्देशित किया कि बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता बेहतर होना चाहिए। वर्तमान में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। अनुसूचित जाति बस्ती औषधालय में लाईट की उपलब्धता न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने लाईट व्यवस्था तत्काल चुस्त-दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल ग्वालियर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। अस्पताल में एक्सरे न होने की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को कहा कि एक्सरे की व्यवस्थायें शीघ्र प्रारंभ की जाएं। श्री तोमर ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अस्पताल के सभी उपकरण व्यवस्थित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। अस्प्ताल की जो भी मशीनें खराब हैं, उन्हें आगामी 15 दिनों में ठीक करा लिया जाए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिले, यह सभी चिकित्सकों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का हम सभी को पालन करना होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )