अमित शाह की रथयात्रा को मंजूरी।

अमित शाह की रथयात्रा को मंजूरी।

कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस तपब्रत चक्रबर्ती की बेंच ने गुरुवार को राज्य सरकार के फैसले को पलटते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रस्तावित रथ यात्रा को निकालने की मंजूरी दे दी। इससे पहले दिसंबर के पहले हफ्ते में कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस रथयात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन बीजेपी की अपील पर बेंच ने इस फैसले पर रोक लगा दी और 14 दिसंबर तक सरकार को रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दे दिया। हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी को राहत मिली है, कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उसने इस मामले पर बीजेपी के प्रार्थना पत्र का जवाब क्यों नहीं दिया? पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, पश्चिम बंगाल में बीजेपी का तीन रथ यात्राएं निकालने का कार्यक्रम था, जिसमें खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने वाले थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )