मीजल्स – रूबेला अभियान के संबंध में कार्यशाला आयोजित।
ग्वालियर:- मीजल्स – रूबेला अभियान को प्रभावी ढंग से मूर्त रूप देने के लिये माइक्रो प्लान तैयार करें। साथ ही मैदानी अमला पूरी सजगता एवं लोगों को जागरूक कर इस अभियान को अंजाम दें। यह बात संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने मीजल्स – रूबेला अभियान के क्रियान्वयन के सिलसिले में आयोजित हुई खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए।
इस अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल्स – रूबेला की रोकथाम के लिये टीके लगाए जायेंगे। ये टीके समस्त सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, मदरसों एवं नजदीकी अस्प्तालों में नि:शुल्क लगाए जायेंगे।
संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सभी प्राइवेट स्कूलों में भी इस अभियान को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दें। जो निजी स्कूल इस अभियान में असहयोग करें, उनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।
कार्यशाला में जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा, उप संचालक महिला बाल विकास श्रीमती रेखा अग्रवाल, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री ए के झा एवं क्षेत्रीय संयुक्त संचालक व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। भोपाल से आए डॉ. अभिषेक जैन ने भी इस कार्यशाला में उपयोगी जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन यहाँ राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में किया गया।