दोनों पैरों की विकलांगता मतदान में नहीं बन सकी बाधक
ग्वालियर:- मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदाताओं के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं में व्हील-चेयर की सुविधा भी दी गई। इसी के चलते ग्वालियर जिले के मतदाता कमल उच्चारिया बताते हैं कि वह दोनों पैर से विकलांग है। इसके बावजूद उन्हें मतदान करने में परेशानी नहीं हुई। ग्वालियर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मुरार में उन्हें मतदान केन्द्र पर मतदान करने के लिये सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने इसके लिये हेल्पलाइन नम्बर डायल किया। इसके थोड़ी देर बाद ही संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय व्हील-चेयर लेकर उनके पास पहुँच गये और फिर व्हील-चेयर पर बैठाकर श्री उच्चारिया को मतदान केन्द्र पहुँचाया गया, जहाँ पर उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया।
ग्वालियर जिले में 7,355 दिव्यांग मतदाता थे। इनमें 71 दृष्टिबाधित मतदाता भी शामिल थे। दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतदाता पर्ची मुहैया कराई गई। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने तथा पुन: उनके निवास तक छोड़ने के लिये 60 वाहनों का उपयोग भी किया गया।