प्रदेश की आंगनबाड़ी को मिलेगा 5 सौ रुपया प्रोत्साहन राशि

प्रदेश की आंगनबाड़ी को मिलेगा 5 सौ रुपया प्रोत्साहन राशि

लखनऊ:-  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बढ़े हुए मानदेय के अतिरिक्त 5 सौ रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। हालांकि यह प्रोत्साहन राशि उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा, जो महीने मे कम से कम 25 दिन तक लगातार पोषण से संबंधित कार्य की होंगी।  बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।  आगामी होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इससे करीब प्रदेश की पौने 4 लाख आंगनबाड़ी, सहायिकाएं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ होगा।  इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 साल केबच्चों को ताजा और गरम भोजन योजना को फिर से शुरू करने और सभी जिलों में ‘सबला किशोरी योजना’ को फिर से शुरू करने केप्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )