दो अतिरिक्त एलईडी स्क्रीन लगाईं

दो अतिरिक्त एलईडी स्क्रीन लगाईं

ग्वालियर:- विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के तहत 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलबी कॉलेज में अलग-अलग सील्ड स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पूरी पारदर्शिता के साथ अंजाम दी गई है।
हर स्ट्रांग रूम के सामने सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं। इन सीसीटीव्ही कैमरों को एमएलबी कॉलेज के मुख्य भवन के बाहर लगीं एलईडी स्क्रीन से जोड़ा गया है। प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि इन एलईडी स्क्रीन के जरिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रख सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की सुविधा के लिये एलईडी स्क्रीन की संख्या बढ़वा दी है। अब दो अतिरिक्त बड़ी टीव्ही स्क्रीन लगा दी गई हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )