28 नवम्बर सायं 5 बजे तक बंद रहेगी मदिरा दुकानें
ग्वालियर:- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा 28 नवम्बर मतदान समाप्ति सायंकाल 5 बजे तक की अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि में जिले में देशी एवं विदेशी मदिरा की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के मकसद से ग्वालियर जिले की समस्त देशी फुटकर बिक्री की दुकानें, विदेशी मदिरा फुटकर बिक्री की दुकाने, देशी मदिरा अहाता, विदेशी मदिरा अहाता, विदेशी मदिरा शॉपबार, रेस्टोरेन्ट बार, होटल बार, क्लब बार, सैनिक केन्टीन थोक, सैनिक केन्टीन फुटकर, विदेशी मदिरा बॉटलिंग, आसवनी, देशी मदिरा के बॉटलिंग, देशी मदिरा भण्डारगारों तथा समस्त विदेशी मदिरा के थोक बिक्री से, मतदान दिवस 28 नवम्बर को मतदान समाप्ति 5 बजे से 48 घंटे पूर्व अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया है।
जिले में उपरोक्त किसी भी देशी/विदेशी मदिरा दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, अन्य सैलिंग पॉइंट में, घोषित शुष्क दिवस समयावधि के दौरान किसी भी प्रकार की शराब बिक्री की अनुमति नहीं होगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिला दण्डाधिकारी ने आबकारी एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया है कि घोषित शुष्क दिवस की समयावधि में जिले में किसी भी प्रकार की स्प्रिट युक्त, किण्वित, मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का अवैध निर्माण, परिवहन, विक्रय कदापि न होने पाए। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है। जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किया है।