बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर एवं मैदानी अमले की बैठक संपन्न
श्योपुर:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत श्योपुर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगाए गए बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर एवं मैदानी अमले की बैठक आज पॉलिटेकनिक कॉलेज श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर श्योपुर श्री पीएस चौहान, डीआईयू श्री दीपेन्द्र कटियार, सेक्टर मजिस्ट्रेट, विभागीय अधिकारी, बीएलओ, पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर 28 नवंबर 2018 को प्रातः 8 बजे से सायं 5:00 बजे तक मतदान कराया जावेगा। इसके पूर्व प्रातः 7:00 बजे मोकपोल की कार्यवाही होगी। इसलिए सेक्टर ऑफिसर एवं मैदानी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को चुस्त और दुरूस्त बनावे। साथ ही मतदान की दिशा में प्रारंभिक तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करें।
कलेक्टर ने कहा कि श्योपुर विधानसभा के अंतर्गत 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर इतने ही बीएलओ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 55 सुपरवाइजारों की भी तैनाती की गई है। इसी प्रकार 117775 पुरूष एवं 106736 महिला कुल 224511 मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश, पानी की सुविधा विकसित की जावे। साथ ही निःशक्त मतदाताओं को वाहन की सुविधा मिलनी चाहिए। उनके लिए रैंप की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही उनके लिए व्हील चैयर भी मतदान केंद्र पर रखी जावे। उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की दिशा में पोस्टर लगा होना चाहिए। साथ ही सुगम मतदान की दिशा में आवश्यक इंतजाम समय रहते किए जावे। इसी प्रकार 27 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले पीटासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को ठहरने आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जावे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और कर्मचारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 100 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों को नहीं आने दे। मतदान केंद्र के बाहर की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठावे। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदान केंद्रवार डिप्लोमेट प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर थाना प्रभारी का नाम लिखवाया गया है। किसी भी परस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर थाना प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसलिए शांतिपूर्वक मतदान करने में सेक्टर ऑफिसर और मैदानी अमला सहयोग करें।