a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलविद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला।

विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला।

विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला।

ग्वालियर:-    विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में निजी शिक्षण संस्थान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस कड़ी में एमिटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में विशेष प्रकार की मानव श्रृंखला बनाकर 28 नवंबर को अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर एमिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा ने 28 नवम्बर  को निर्भीक होकर और बिना किसी लोभ-लालच में आए मतदान करने का आहवान किया। कार्यक्रम में शामिल हजारों की  संख्या में विद्यार्थियो ने मानव श्रंखला बना कर शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया। साथ ही सभी शिक्षकों व विद्यार्थियो ने भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी के लिये मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली। इस मौके पर एमिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. एम पी कौशिक, रजिस्ट्रार श्री राजेश जैन व पीआरओ श्री सुनील गोयल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापकगण, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment